Site icon Memoirs Publishing

विकास करूंगा रानीपुर विधायक आदेश चौहान

पीयूष वालिया

आज पुल जटवाडा से त्रिमूर्ति नगर सुभाष नगर, पीएससी न्यू शिवालिक नगर होते हुए बसपा कार्यालय शिवालिक नगर तक तीन करोड़ साठ लाख की लागत से बनने वाले मार्ग का निर्माण कार्य भूमि पूजन कर रानीपुर विधायक श्री आदेश चौहान जी ने प्रारंभ कराया।
इस अवसर पर छेत्रवासियो को संबोधित करते हुए रानीपुर विधायक श्री आदेश चौहान जी ने बताया कि
3 करोड़ 60 लाख की लागत से बनने वाले इस मार्ग से इस छेत्र में के विकास को एक नई दिशा मिलेगी।
विधायक श्री आदेश चौहान जी ने कहा कि लंबे समय से क्षेत्रवासी इस मार्ग को बनाए जाने की मांग कर रहे थे मेरे द्वारा भी पिछली सरकार के कार्यकाल में भी लगातार इसके लिए प्रयास किए जाते रहे लेकिन तत्कालीन सरकार ने इस मार्ग को स्वीकृत नहीं किया था अब श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी मुख्यमंत्री उत्तराखंड को 2017 में दिए गए मेरे प्रस्ताव पर 3 करोड़ 60 लाख रुपए इस मार्ग के निर्माण के लिए स्वीकृत किए थे। साथ ही साथ 85 -85 लाख के दो काम पूर्व में माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा स्वीकृत हुए हैं। जिनमें जटवाड़ा पुल से लेकर त्रिमूर्ति नगर तक नाले व सड़क का निर्माण शामिल है।कुल मिलाकर 5 करोड़ 20 लाख की लागत से पुल जटवाड़ा से लेकर शिवालिक नगर तक की इस मार्ग का चौड़ीकरण व नाले का निर्माण हो जाने के बाद एक बहुत बड़ी आबादी को लाभ पहुंचने वाला है उन्होंने इस अवसर पर क्षेत्रीय जनता को बधाई दी और विभागीय अधिकारियों को कार्य शीघ्र पूरा करने और गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए । इस अवसर पर पार्षद मगेंद्र सैनी, कलावती नेगी ,बबीता वशिष्ठ, सभासद नगर पालिका शिवालिक नगर अशोक मेहता, अजय मलिक ,हरिओम चौहान, अनिल राणा, ,महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष रीता चमोली , सरिता सिंह मनु रावत ,रेणु शर्मा,पवनदीप, डॉ अमरीशशर्मा ,सचिन सैनी ,उमेश पाठक ,अशोक कुमार ,सुरेंद्र सिंह ,आनंद सिंह नेगी ,शशिकांत वशिष्ठ, रणवीर सैनी,लष्मी नेगी, रेणु शर्मा रेखा शर्मा, शशि भूषण, राहुल ,ओमवीर चौधरी ,ओमपाल दीवान ,सुभाष कुमार, प्रदीप शर्मा ,कमला नेगी ,सुरेंद्र सैनी, मिंटू यादव, विपिन चौधरी ,रणवीर सैनी सुरेंद्र पाल, समर धीमान, संजीव कुमार ,अशोक हुड्डा ,अंजली शर्मा, सुभाष गुप्ता, राजाराम ,ईश्वर सिंह, प्रमोद कुमार ,आदि प्रमुख रूप से क्षेत्रवासियों उपस्थित रहे और सभी क्षेत्रवासियों ने सड़क निर्माण के लिए माननीय विधायक श्री आदेश चौहान जी का आभार व्यक्त किया।

Share this content:

Exit mobile version