इसका नमूना माफिया की इस करतुत में देखा जा सकता है। खनन माफिया ने अनुमति किसी और भूमि की लेकर किशनपुर जमालपुर गाँव मे सोलानी नदी को ही खोद डाला।बाकायदा पोकलैंड लगाकर नदी को इतना गहरा कर दिया है कि जमीन से पानी निकलने लगा। रातभर चली पोकलैंड का सुबह किसानों को पता चला तो दर्जनों किसान मौके पर पहुंच गए तब खनन माफिया वाहन लेकर फरार हो गया।दिलचस्प ये है कि एक तरफ सरकार सोलानी के कहर से किसानों की फसलों को बचाने के लिए लाखों खर्चकर तटबंध बना रही है,दूसरी तरफ खनन माफिया सरकार को ढेंगा दिखाते हुए खुलेआम नदी को खुदकर वारे नयारे कर रहे हैं। फोटो में देखा जा सकता है कि सोलानी नदी को किस बेदर्दी से खोदा गया है।दूसरी तरफ नदी में पानी आते ही किसानों की फसलें बर्बाद होना लाज़मी है
Share this content: