Site icon Memoirs Publishing

पत्रकार की रस्म पगड़ी पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन दिवंगत पत्रकार की पत्नी को सौपेगा 51000/- की सहयोग राशि

सहसंपादक
अमित मंगोलिया

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने एक बार फिर से पत्रकारों के लिए मदद-ए मुहिम को बढ़ाते हुए संगठन की और से *51000/- रुपये* की सहयोग राशि दिवंगत पत्रकार और ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील सदर उपाध्यक्ष रहे स्व. श्री पुनीत गुप्ता जी की पत्नी को सौपने का निर्णय लिया है। 51000/-की यह सहयोग राशि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े पत्रकार संगठन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा गागलहेड़ी में उनकी रस्म पगड़ी पर दिवंगत पत्रकार की पत्नी को सोपेंगे।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की तहसील सदर टीम ने जानकारी देते हुये बताया है कि दैनिक हिंदुस्तान समाचार पत्र के सवांददाता एवं वरिष्ठ पत्रकार गागलहेड़ी निवासी *श्री पुनीत गुप्ता जी* का आकस्मिक निधन *दिनांक 14 फरवरी 2019 दिन मंगलवार* को हो गया था, जिनकी रस्म पगड़ी *कल दिनांक 23 फरवरी 2019 दिन रविवार को दोपहर समय 2 बजे शिव मंदिर देहरादून रोड क़स्बा गागलहेड़ी में सम्पन्न होगी।*

Share this content:

Exit mobile version