इरफान अहमद
रुड़की। युवक से फोन पर बातचीत और व्हाट्सएप्प चैटिंग को लेकर एक कश्मीरी युवक की दो पत्नियों के बीच हुई कहासुनी ने मारपीट का रूप धारण कर लिया। कोतवाली में पुलिस के सामने ही एक पत्नी ने अपनी सौतन की पिटायी कर डाली। अचानक हुए इस घटनाक्रम में पुलिस देखती रह गयी और पति और उसकी बहन छुड़ाते रह गए।
अरमान नामक खानाबदोश कश्मीरी का परिवार यहां गंगनहर कोतवाली अंतर्गत तेलीवाला में रहता है। उसकी एक बहन के साथ दो पत्नियां है। आरोप है कि एक पत्नी किसी युवक से फोन पर बात और व्हाट्सएप्प चैटिंग करती थी। अरमान की बहन ने आज उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। इसे लेकर उसका पत्नी से झगड़ा हुआ। पत्नी शिकायत लेकर कोतवाली पहुंची। पीछे पीछे दूसरी पत्नी और बहन भी आ गयी। यहां दूसरी पत्नी की युवक से बात करने वाली पत्नी के साथ गाली गलौच शुरू कर दी। देखते देखते उसने उसकी पिटाई भी कर डाली। अचानक हुई घटना को पुलिस देखती रह गयी,जबकि अरमान और उसकी बहन दोनों पत्नियों को छुड़ाते रह गए। बाद में मारपीट करने वाली पत्नी को हिरासत में ले लिया गया। घटना के समय कोतवाल मौजूद नही थे
Share this content: