Site icon Memoirs Publishing

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये देशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरा, मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि बूथ कार्यकर्ता संगठन की रीढ़

हरिद्वार ब्यूरो अमित मंगोलिया
रुड़की प्रभारी तसलीम अहमद

कलियर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये देशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरा। मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि बूथ कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ हैं। उन्होंने कहा कि बूथ जीत लिया तो संकल्प से सिद्धि की यात्रा को तेज करने से कोई नहीं रोक सकता है। दिल्ली हरिद्वार राजमार्ग पर पतंजलि के समीप स्थित कुंती नमन कॉलेज में प्रधानमंत्री को सुनने के लिए पहुंचे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनावी दृष्टि से संगठन की सबसे अहम कड़ी हमारा बूथ है। उन्होंने प्रत्येक बूथ कार्यकर्ता को कम से कम 10 परिवारों के साथ घनिष्ठ संबंध बनाने का सुझाव दिया। नमो एप पर रोजाना आधा घंटा समय देने के साथ केंद्र की जन कल्याणकारी योजनाओं को आगे पहुंचाने का आह्वान किया। बूथ कार्यकर्ता का कर्तव्य है कि वह लोगों को समझाएं कि मजबूत सरकार के क्या फायदे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया का सकारात्मकता, ईमानदारी और सटीकता के साथ इस्तेमाल की सलाह दी। उन्होंने दो मार्च को विजय संकल्प बाइक रैली में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील युवाओं से की। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पीएम मोदी ने संवाद से कार्यकर्ताओं में उत्साह भरा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा पांचों सीट जीतेगी। सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने भी भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल, जिला प्रभारी विनय रुहैला, मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ नरेंद्र सिंह ,विधायक सुरेश राठौर, प्रदीप बतरा, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह सैनी, पूर्व विधायक चंद्रशेखर भट्टेवाले, श्यामवीर सिंह सैनी, पशुपालन बोर्ड के उपाध्यक्ष विनोद आर्य, लोस संयोजक अश्विनी कौशिक, जिला महामंत्री विकास तिवारी, जय भगवान सिंह सैनी सुशील चौहान डॉ विजय सैनी आदेश सैनी भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश सैनी डॉक्टर राजेश सैनी, आदि मौजूद रहे।

Share this content:

Exit mobile version