इरफान अहमद
रुड़की। राजकीय सिंचाई उद्योगशाला कर्मचारी ट्रेड यूनियन रुड़की के तत्वाधान में आज सिंचाई कार्यशाला के मंदिर प्रांगण में महाशिवरात्रि का पूजन स्थापना खंड के अधिशासी अभियंता पीके वर्मा एवं सहायक अभियंता कार्यशाला संजय बहुगुण ने विधि विधान से संपन्न कराया। पंडित जी ने महाशिवरात्रि क्यों मनाई जाती है इसका विस्तार से वर्णन किया।साथ ही कार्यशाला के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए विधाता से दुआ मागी कि यहां सभी सुख शांति से रहे और यह कार्यशाला दिन दूना रात चौगुना उन्नति करें ।ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि इस सिंचाई कार्यशाला में बेरोजगारो को रोजगार मिले।
इस अवसर पर सहायक अभियंता प्रशांत, अपर सहायक अभियंता नीटू सिंह, ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष निरंजन कुमार, महामंत्री अरविंद राजपूत, विवेक राणा, कुंवर पाल संजय कुमार, सतीश कुमार, चेतपाल गिरी मनोज सैनी, कुलदीप सैनी, विनोद टंडन, प्रदीप चौहान, सुनील अग्रवाल ,कृष्णा, जय प्रकाश जैन, असगर अली, सगीर अहमद, नसरत अली, निशांत कुमार आदि उपस्थित थे
Share this content: