Site icon Memoirs Publishing

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत-परिजनों ने गांव के ही व्यक्ति पर लगाये गम्भीर आरोप

इरफान अहमद

रुड़की के रामपुर में सन्दिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत हो गयी। परिजनों ने महिला की मौत के लिए गांव के ही एक व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराया है। मौत के समय महिला छह माह की गर्भवती थी। वहीं मामला दो समुदाय का होने के कारण तनाव की स्थिति बनी हुई है।
रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला की मौत हो संदिग्ध परिस्थितियों में हो गयी। परिजनों की माने तो महिला मानसिक रूप से दिव्यांग थी और इसका लाभ गांव के ही एक व्यक्ति ने उठाया। परिजनों के अनुसार उस व्यक्ति द्वारा पिछले कई माह से महिला का शारीरिक शोषण किया जा रहा था। और महिला छह माह की गर्भवती हो गयी। आरोपी द्वारा महिला को गर्भपात की दवाई दी गयी और दवाई खाने के बाद अधिक ब्लडिंग होने से उसकी मौत हुई है। जानकारी पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं पोस्टमार्टम हाऊस के बाहर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में लायी जाएगी

Share this content:

Exit mobile version