हरिद्वार ब्यूरो अमित मंगोलिया
रुड़की प्रभारी तसलीम अहमद
रुड़की । जिला पंचायत सदस्य सपना वाल्मीकि ने तांशीपुर गांव में वाल्मीकि मंदिर के निर्माण का शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि एक समाज के नहीं बल्कि सर्वसमाज के लोगों के लिए पूजनीय हैं।उनके जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने बताया कि दो लाख रुपये की लागत से मंदिर का निर्माण का कार्य किया जायेगा। साथ ही कहा कि क्षेत्र के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जायेगी। जब से वह जिला पंचायत की सदस्य बनी हैं, तभी से लगातार समाजहित के कार्य करती आ रही हैं। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत निधि से जो भी योजनाएं आ रही हैं, उन्हें धरातल पर उतारने का काम किया जा रहा है। आगे भी इसी तरह विकास कार्यो को आगे बढ़ाने का काम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों ने जो विश्वास उन पर किया था, वह उस पर पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास कर रही हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि गरीब, मजलूमों, बेसहारा लोगों की मदद करने से उन्हें सुकून मिलता हैं। यह समाजसेवा उन्हें अपने पिता व ससुराल के बड़ों से मिली हैं। इस दौरान उनके पति सुखमेन्द्र वाल्मीकि ने भी क्षेत्र के लोगों का सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में रमेश चन्द्र, विनोद कुमार, महेशचंद्र, रतन सिंह, सुरेश कुमार, राज कुमार, लोकेश कुमार, जितेंद्र कुमार, सुनील कुमार,नीरज कुमार, उत्तम कुमार, मोहित कुमार, अंकुर कुमार ,शंकर, सूर्य, कांति देवी,अमृता देवी, देवेंद्र कुमार, राज कुमारी, बबीता देवी, बलजोरी, लक्ष्मी देवी,जोगेश कुमार, आदि ग्रामीण उपस्थित रहे
Share this content: