Site icon Memoirs Publishing

पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने सांसद प्रत्याशी बनाने को बिछायी बिसात

इरफान अहमद
 भाजपा के दावेदारों में एक और नाम जुड़ा
हरिद्वार। पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने भाजपा से सांसद प्रत्याशी बनाने के लिए बिसात बिछानी शुरू कर रखी है। कई दिन दिल्ली की दौड़ लगाने के बाद साधु संतों से भी आशीर्वाद लेना शुरू कर दिया है। मनोज गर्ग ने हरिद्वार सीट पर मौजूदा सांसद के बाद अपनी दावेदारी पूरी बताई है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने हरिद्वार लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनने की दावेदारी जताई है। नगर निगम हरिद्वार की महिला सीट होने के बाद उन्हें दोबारा से चुनाव मैदान में उतरने का मौका नहीं मिला। लेकिन चुनाव के बाद से ही उन्होंने भाजपा से सांसद प्रत्याशी बनने की पैरवी शुरू कर दी। पिछले तीन महीनों से लगातार दिल्ली दरबार में हाईकमान के सामने चक्कर काटने शुरू कर दिए। हाईकमान से मिलने के बाद मनोज गर्ग ने हरिद्वार के नामी गिरामी संतों की परिक्रमा बढ़ा दी है। मनोज गर्ग का कहना है कि हरिद्वार लोकसभा सीट से उनकी दावेदारी पूरी है, हालांकि सीट पर पहला दावा मौजूदा सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक का है, लेकिन यदि उन्हें किसी दूसरी सीट पर भेजा जाता है तो उन्हें मौका मिलना चाहिए। पिछले 30 सालों से भाजपा के साथ समाज सेवा में जुटे हुए हैं। वहीं, भाजपा के जिलाध्यक्ष डा. जयपाल सिंह चौहान का कहना है कि ‌टिकट मांगने के अधिकार सभी कार्यकर्ताओं को है, लेकिन टिकट देना भाजपा की संसदीय कमेटी के साथ हाईकमान का काम है। जिसमें भी कमल के फूल का निशान मिल जाएगा उसे जिताने के लिए काम करेंगे

Share this content:

Exit mobile version