पीयूष वालिया
हरिद्वार पब्लिक स्कूलों के भृष्टचार के खिलाफ महानगर व्यापार मंडल का संघर्ष जारी रहेगा आज प्रेस क्लब हरिद्वार पर महानगर व्यापार मंडल के सामाजिक कार्यकर्ता ज्वालापुर के अध्यक्ष विनय श्रोत्रिय जी, तरुण व्यास जी जितेंद्र चौरसिया जी, पंकज ममगाई जी, गोपाल प्रधान जी, प्रीत कमल जी ने पब्लिक स्कूलों की मनमानी को जिम्मेदार शिक्षा मंत्री के इस्तिफे की मांग और उनसे अभिववको से माफी मांगने की मांग उठाई क्योकि उनके दिए शासन आदेशो से अभिवावक भृमित हो रहे है और शिक्षा विभाग प्राइवेट स्कूलों की मनमानी रोकने में नाकामयाब साबित हुए है एवं महामहिम राज्यपाल जी को पब्लिक स्कूलों की मनमानी रोकने के संदर्भ में पत्र लिखकर ठोस कार्यवाही की मांग की गई है। जनहित में पब्लिक स्कूलों की मनमानी के खिलाफ संघर्ष सोये सिस्टम को जगाने तक जारी रहेगा
Share this content: