भगवान पुर प्रभारी मुकर्रम मलिक
सह संपादक अमित मंगोलिया
भगवानपुर तहसील में आज छात्र छात्राओं ने आज
स्लग योग समिति भारत स्वाभिमान शिविर
जहाँ एक तरफ पूरे देश वे प्रदेश के अनेको युवक नशे की पीड़ा से ग्रस्त है और पूरे भारत मे नशे का परचम लहरा रहा है वही अनेको परिवार अपने परिजनों को लेकर बड़े दुखो से गुजरते है
दरसल पूरा मामला भगवानपुर तहसील परिसर का है जहाँ आज अनेको छात्र वे छात्राओं ने योग शिविर में हिस्सेदारी ली और अपने आप को निरोग रखने का संकल्प भी लिया वही मौजूद पूनम लखेड़ा सहे ज़िला प्रभारी योग शिविर ने कहा कि अगर हम सम्पूर्ण रूप से योग करेंगे तो हमेशा बीमारियों से दूर रहेंगे और हमारे जीवन मे कभी भी बीमारी अपना घर नही बना पायेगी
Share this content: