पीयूष वालिया
हरिद्वार आज हरकीपौड़ी जाने का मार्ग केवल और केवल ऑटो रिक्शा और विक्रम ओं के लिए बंद किए जाने को लेकर बिरला घाट पुल के पास सैकड़ों ऑटो मालिक चालको ने महासंघ अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा महासचिव शंकर शर्मा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया उसके पश्चात हरिद्वार कोतवाल और रोडी बेलवाला चौकी इंचार्ज द्वारा उच्च अधिकारियों से बातचीत कर रास्ता खोलने के संबंध में हमें आश्वासन दिया और रास्ता को पूर्व की भांति सुचारू करा कर प्रदर्शन समाप्त कराया प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से सत्यनारायण शर्मा, शंकर शर्मा, कपिल विश्नोई,रवि शर्मा, सोमनाथ, पवन अरोड़ा,आदेश पंडित,भूरा, राजू,आदि सैकड़ों मालिक ड्राइवर मौजूद रहे
Share this content: