इरफान
कलियर में किराए पर रह रहे एक व्यक्ति ने पीट पीट कर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लिया है वहीं शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
कलियर दरगाह अब्दाल साहब बस्ती में हिलाल और उसकी पत्नी शगुफ्ता परवीन उम्र 35 वर्ष निवासी गांव सिमरया जिला भागलपुर बिहार हाल निवासी पूजा कालोनी गाजियाबाद दो माह से किराए पर रह रहे थे। हिलाल दरगाह में हाजरी के लिए लेकर आया था। सूत्रों के अनुसार देर रात दोनो पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। पति ने अपनी पत्नी को लाठी डंडो से पीट पीटकर हत्या कर दी। जानकारी पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि आरोपी पति को हिरासत में लिया है पूछताछ की जा रही है
Share this content: