अक्षय तृतीया पर विशाल हवन का आयोजन ओर हरकी पौड़ी पर संतश्री आशारामजी बापू के भक्तों ने दूध,पलाश व बेल शर्बत का प्याऊ भी लगाया।
MP Team
संपादक पीयूष वालिया
सहसंपादक अमित मंगोलिया
हरिद्वार:- अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर देवभूमि हरिद्वार में जहाँ एक ओर गंगा स्नान करने वालों की भारी भीड़ रही, वहीं दूसरी ओर उनकी प्यास बुझाने के लिये हरकी पौड़ी पर संतश्री आशारामजी बापू के भक्तों ने दूध,पलाश व बेल शर्बत का प्याऊ भी लगाया। आश्रम मीडिया प्रभारी अलका शर्मा ने बताया कि बापूजी सत्संग में बताते हैं अक्षय तृतीया पर किया गया स्नान, दान, जप, हवन व पितरों के निमित्त किये गए शुभ कर्म अक्षय फल देते हैं। आज हरिपुर कलां स्थित संतश्री आशारामजी बापू आश्रम में विशाल हवन का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में साधकों ने भाग लिया। यह सतयुग का प्रारम्भ दिवस भी माना जाता है। अक्षय तृतीया पर गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चार धाम यात्रा का शुभारंभ हो जाता है व माँ गंगा के घाटों पर यात्रियों का तांता लगा रहता है तथा लोग पुण्यदायी तिथियों का लाभ लेने से नहीं चूकते।