Site icon Memoirs Publishing

सगे भाई एक साथ देते चोरी की वारदातों को अंजाम-चढ़े पुलिस के हत्थे-साथी की तलाश

इरफान अहमद

सगे भाई एक साथ देते चोरी की वारदातों को अंजाम-चढ़े पुलिस के हत्थे-साथी की तलाश

रुड़की। पुलिस ने स्कूटी, बैटरी और इनवर्टर चोरी के आरोप में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों ने अपने फरार साथी का भी नाम बताया है। फरार साथी की धरपकड़ को संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि आजाद नगर निवासी जावेद ने नौ मई को तहरीर देकर बताया था कि नगर निगम पुल के पास से स्कूटी चोरी हो गई थी। पुलिस ने अज्ञात में केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि देर रात सूचना मिली की स्कूटी चोरी के आरोपी नहर पटरी से होकर सोलानी पुल के पास पहुंचने वाले हैं।सूचना पाकर पुलिस ने सोलानी पुल के पास चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान शिव मंदिर आदर्श नगर निवासी सगे भाई आरिफ और साजिद को चोरी की स्कूटी संग गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के लिए दोनों को कोतवाली लाया गया। बताया कि दोनों भाइयों ने पांच मई को भी सिविल लाइंस स्थित घर का ताला तोड़कर बैटरी, इन्वर्टर और घरेलू सामान चोरी किया था। पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है। आरोपियों ने अपने फरार साथी शोएब का भी नाम बताया है। बताया है कि क्षेत्र में की गई आपराधिक घटनाओं में वह भी शामिल रहा है। इंस्पेक्टर ने बताया कि फरार साथी की तलाश को संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में उपनिरीक्षक अंकुर शर्मा, विनोद चपराना, प्रवीन, मनमोहन, सचिन अहलावत और लईक अहमद शामिल रहे

Share this content:

Exit mobile version