सीबीएसई बोर्ड के हाई स्कूल का रिजल्ट आते ही छात्र छात्राओं के चेहरे खिल गए रुड़की के अलग अलग स्कूलों में जहां छात्र छात्राओं ने बाजी मारते हुए स्कूल टॉप किया है वही रुड़की के मोंटफोर्ट स्कूल के निज़ाउल रहमान ने साईंस साईड से 91%प्रतिशत अंक लाकर रुड़की का नाम रोशन किया है निज़ाउल रेहमान को स्कूल के शिक्षक और छात्रो ने बधाई दी वही घर पहुंचे छात्र को परिजनों ने मिठाई खिलाकर खुशी का इज़हार किया।इस मौके पर पूर्व विधायक हाजी शहज़ाद ने भी अपने भतीजे के अच्छे नम्बर आने पर खुशी जाहिर करते हुए मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया और छात्र के उज्वल भविष्य की कामना की। निज़ाउल रहमान ने बताया उसका सपना आईएस बनकर देश की सेवा करना है जिसकी तैयारी उसने अभी से शुरू कर दी है
Share this content: