रूङकी प्रभारी मौ मुकर्रम मलिक
सह सम्पादक अमित मंगोलिया
रूङकी उत्तरांचल पंजाबी महासभा के महानगर महामंत्री एवं भाजपा मंडल मंत्री पंकज नंदा ने हरिद्वार स्थित हीरोमोटोकॉर्प कंपनी के प्रबंधन को एक पत्र भेजा जिसमें कंपनी से निकाले गए अरुण कुमार सैनी को उन्हें काम पर रखने के लिए आग्रह किया उन्होंने कहा कि अरुण कुमार सैनी एक ईमानदार , मेहनती और विश्वासपात्र व्यक्ति हैं। उन्होंने कंपनी से आग्रह किया की अरुण कुमार के संबंध में कृपया जांच करके उसे कार्य पर पुनः रखें ऐसा करने से अरुण कुमार उसके परिवार और कंपनी सभी के न्याय हित में होगा
Share this content: