पिरान कलियर रिपोटर अनवर राणा
*अंतर्राष्टीय ड्रग्स दिवस पर बुधवार को कलियर पीपल चोक पर थाना पिरान कलियर पुलिस ने जनप्रतिनिधियो व मेडिकल स्टोर स्वामियों के साथ ड्रग्स जैसी भयानक कुरीति से बच्चों व नोजवानो को बचाने के लिये नुकड़ सभा का आयोजन कर जनता को जागरूक करने की अनूठी पहल की।इस मौके पर क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।क्षेत्र की जनता को नशे व ड्रग्स के सेवन व कारोबार से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से चर्चा कर लोगो को जागरूक किया गया।वही थाना अध्यक्ष अजय सिंह ने मेडिकल स्टोर स्वामियों को चेतावनी देते हुवे कहा कि क्षेत्र में अगर किसी स्टोर स्वामी ने पूर्व की भांति नशीली दवाइयों का अवैध कारोबार करने की कोशिश की तो उनके ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।साथ ही उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से ही नशे के मक्कड़ जाल में फंसे नोजवानो को बचाया जा सकता है।जनता को पुलिस का सहयोग कर अपने अपने क्षेत्र में नशीली दवाइयों व ड्रग्स के अवैध कारोबारियों की जानकारी तुरन्त पुलिस को देनी होगी ताकि इस बीमारी को जड़ से समाप्त किया जा सके।*
Share this content: