Site icon Memoirs Publishing

पिछले वर्षो की भांति इस वर्ष भी स्पर्श गंगा हरिद्वार की टीम ने श्रीमती रीता चमोली के नेतृत्व मे पांचवा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया

सहसंपादक अमित मंगोलिया
संपादक पीयूष वालिया

केंद्रीय मंत्री माननीय श्री रमेश पोखरियाल निशंक जी के मार्गदर्शन में स्पर्श गंगा अभियान 2009 से चलाया जा रहा है यह मां गंगा को स्वच्छ, निर्मल और अविरल रखने में अत्यधिक कारगर साबित हुआ है ,
,,पुलं जटवाड़ा के सीता घाट पर माँ गंगा के तट पर अरविंद शर्मा जी ने सूर्यनमस्कार ताड़ आसन वज्रासन, भुजंग आसन पद्मासन शवासन अनुलोम विलोम भस्त्रिका कपालभाति तथा अन्य प्राणायाम अभ्यास के साथ साथ सभी उपस्थित लोगों को योग से होने वाले अनेकों अनेक लाभों के बारे में भी बताया गया,,,
रजनीं वर्मा जी ने घाट पर उपस्तिथ श्रद्धालु और
आम जन को माँ गंगा को स्वच्छ रखने का संकल्प दिलाया,,
इस अवसर पर स्पर्श गंगा की टीम के सभी सदस्य रजनी वर्मा मनु रावत रेनू शर्मा मीनू शर्मा संतोष सैनी तृप्ता शर्मा अंशु मलिक लक्ष्मी नेगी, निर्मला चिलवाल, अमन सिखोला, कविता गुप्ता,आशीष,कविता,
भगत सिंह, तथा अन्य उपस्थित थे

Share this content:

Exit mobile version