संवाददाता मोहम्मद शानू*
*जिला बाराबंकी उ. प्र.*
जाने माने लखनऊ शहर की अजीम हस्ती पूर्व पार्षद इश्तियाक अली के पुत्र फैसल अली आ रहे चुनावी मैदान में
बाराबंकी आपके जाने माने पूर्व पार्षद इश्तियाक अली पुत्र फैसल अली लखनऊ के किसी भी सीट से लड़ सकते है MLA का चुनाव
ऐसे ही ईमानदार और समाज की सेवा करने के लिऐ युवा फैसल अली आपके बीच किसी भी सीट से लड़ सकते है चुनाव /
लोकसभा चुनाव 2019 लखनऊ से इश्तियाक अली सांसद कंडीडेट रह चुके है
आपके बीच और आपके कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले युवा नेता फैसल अली राजनीति में कदम रखने जा रहे है
वही बातचीत के दौरान बताया कि मैं अब पिता की विरासत को आगे बढ़ाउंगा और वही लखनऊ के किसी भी सीट से चुनाव लड़ने का फैशला लिया ।
और जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का संकल्प लिया
युवा फैसल अली देश की सेवा और समाज की सेवा और युवाओं के लिए रोजगार की हक की लड़ाई ।
राजनीति में कदम रखे है।
*संवाददाता मोहम्मद शानू*
*जिला बाराबंकी उ. प्र.*
Share this content: