Site icon Memoirs Publishing

हजरत बाबा गुलाब जिलानी का नवां उर्स कुल शरीफ की रसम के साथ संपन्न, बड़ी संख्या में लोगों ने की चादर पोसी और ज़ियारत

भगवानपुर प्रभारी मौ मुकर्रम मलिक
सह सम्पादक अमित मंगोलिया

कलियर हज़रत बाबा गुलाम जिलानी के नौ वें वर्ष के कुल शरीफ के रसम के साथ उर्स सकुशल रूप से संपन्न हुआ।सरकार साबिर ए पाक के खास खादिम रहे हज़रत बाबा गुलाम जिलानी का सालाना उर्स मुबारक धूमधाम से मनाया गया।तीसरे व अंतिम दिन कुल शरीफ की रस्म अदा करने के साथ कलाम पाक की तिलावत हुई।तबर्रुक बांटने के साथ अमन और चैन की दुआएं मांगी गई।इस अवसर पर सज्जादा नशीन शम्मी मियां ने सभी के लिए दुआ की और बाबा की दरगाह पर चादर पोशी कर अमनो-अमान की दुआएं मांगी। सज्जादा नशीन सैय्यद हाफिज महाराज ने भी हज़रत बाबा गुलाम जिलानी पीर ओ मुर्शिद के आस्ताने पर पहुंचकर चादर पोशी कर गुलाब इत्र पेश किया और तमाम जायरीनों के साथ मिलकर चादर पेश की और देश-विदेश बाहर से आए तमाम जायरीनों के लिए अमन की तंदुरुस्ती की खैरो बरकत की दुआएं मांगी।इस मौके पर सैयद हाफिज ने कहा है कि उर्स संपन्न हो गया है।पुलिस प्रशासन का हमें इसमें पूरा सहयोग मिला है जिसके लिए नगर पंचायत के अधिकारी व पुलिस प्रशासन बधाई के पात्र हैं। इस मौके पर साऊथ अफ्रीका के जत्थे ने भी बाबा गुलाम जिलानी शाह साबरी को दरगाह पर चादर पोशी कर दुआ मांगी।इस अवसर पर सूफ़ी मोहम्मद राशिद साबरी, पीर जी चमन शान साबरी, तस्लीम साबरी,बाबा मुस्तकीम, रियाज़ ,अब्दुल समद साबरी,धर्मेंद्र,नितिन पहलवान, नवाब सम्भल,ई.फरजन वारसी, शहजाद,मुस्तकीम,मेहरबान,बाबा मोहम्मद अनस,सैयद शमशाद, गुलाम हुसैन,मकबूल कुरैशी, रिजवान अहमद,मेहरबान, अकबर व अंजुम गौड आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Share this content:

Exit mobile version