अमित मंगोलिया सह संपादक
मो मुकर्रम मलिक
भगवानपुर प्रभारी
गागलहेड़ी थाना परागण में ईद के त्योहार को मद्दे नजर रखते हुए शांति समिति की मीटिंग का आयोजन किया गया।
गागलहेड़ी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के आदेशानुसार सीओ सदर चौब सिंह के नेतृत्व में ईद के त्योहार को शांति पूर्वक मनाने को लेकर थाना परागण में गणमान्य लोगों की उपस्तिथि में शांति समिति की मीटिंग का आयोजन किया जिसमे एसएसआई प्रमोद चौधरी, एसआई यशपाल सिंह सोम, एसआई संजय कुमार, एसआई इन्द्र सैन, मौजूद रहे। गांव में ईद का पर्व शांति पूर्वक मनाये किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दे।
इस मौके पर आदेश गुप्ता, बिजेन्दर धीमान, पूर्व प्रधान मुकेश सैनी, अब्दुल वली उर्फ बंटी प्रधान , मो0 तारिक रॉव साजिद, मो0 राशिद, मो0 खुशनूद, जफर प्रधान, कमर आलम, नवीन प्रधान, सतीश कुमार, अंकित शर्मा, मो0 इमरान, आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Share this content: