Site icon Memoirs Publishing

उपजिलाधिकारी पुलिस व प्रशासन की छापेमारी से मचा हड़कंप

संवाददाता मोहम्मद शानू जिला बाराबंकी

फतेहपुर(बाराबंकी) पुलिस व प्रशासन की छापे मारी से हडकंप घंटो चली छापे मारी मे अवैध रूप से रह रहे लोगों को प्रशासन ने गिरफ्तार किया है
वही इसमे रह रहे लोगों ने नगर पंचायत की बड़ी लापरवाही बताई जा रही है, अवैध रूप से रह रहे कॉलोनी वासियों का कहना है, कि नगर पंचायत के अधिकारियों कर्मचारियों से मिलकर उन्हें मिली थी रहने को कॉलोनी।
बताते चलें की तहसील फतेहपुर के कांशीराम कालोनी मे आज तडाके ही एक साथ कई गाड़ियों के पहुंचेने से कालोनी वासियों मे अफरा- तफरी मच गयी बडी -बडी गाड़ियों से निकल-निकल कर जब कुछ अधिकारी कालोनी मे रह रहे लोगों से उनके बारे मे पूछताछ शुरु की तो पता चला की कालोनी में रह रहे अधिकतर फर्जी निकले आपको बता दे की वर्ष 2010-2011 मे कुल 288 आवसो का निर्माण हुआ था, और जिसमे पहले चरण में 183 आवासों का आवंटन नगर पंचायत द्वारा कराया गया,वही दूसरे चरण मे 78 आवासों को आवंटित किया गया जिसमे कुल 27 आवास शेष रह गये थे जिसमे भी अवैध कब्जा कर रक्खा था, जिसमें पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने जाकर खाली कराया और पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं उपजिलधिकारी पंकज सिंह ने बताया की काशीराम कालोनी बराबर मिल रही थी जिसमें हम लोगों ने औचक निरीक्षण किया जिसमें काफी लोग अवैध रूप से रह रहे पाए गए जिनसे कालोनी खाली करा ली गयीं हैं और उनसे आवंटन संबंधित कागजात देखने बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share this content:

Exit mobile version