मीडिया प्रभारी मो मुकर्रम मलिक
सह संपादक अमित मंगोलिया
उत्तराखंड और यूपी के बॉर्डर के समीप काली नदी चौकी पर जाकर थानाध्यक्ष आदेश कुमार त्यागी ने कांवड़ियों को भोजन खिलाया ओर कहां
कांवड़ियों की सेवार्थ लगातार पुलिस करती रहेगी गागलहेडी थाना अध्यक्ष आदेश कुमार त्यागी ने कहा कि हमारा पुलिस स्टाफ कड़ी मेहनत के साथ कांवड़ियों की सेवा लगातार कर रहा है। जिससे शिव भक्तों कांवड़ियों को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े। थानाध्यक्ष आदेश कुमार त्यागी ने कहां पुलिस आप सब के सदैव साथ है ।चौकी प्रभारी गुलाब तिवारी ने कहा हमारे देश की संस्कर्ति सभी धर्मों के सम्मान करना सिखाती है-यही कारण है कि सभी धर्मों के लोग एक दूसरे के त्योहारों में शामिल होकर खुशियों को बांटने का काम करते हैं-इस दौरान गागलहेडी कस्बो व गांव से ओर शिव भक्तों के साथ उपस्थित सभी लोगो ने प्रसाद का वितरण किया- इस अवसर पर समाज सेवी ओर गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Share this content: