मीडिया प्रभारी मो मुकर्रम मलिक
सह संपादक अमित मंगोलिया
छुटमलपुर। थाना फतेहपुर कार्यवाहक थानाध्यक्ष अजय कुमार गौड़ के निर्देशन में चलाया धरपकड़ अभियान में फैजान पुत्र दुधली ग्राम गंदेवड़ा थाना फतेहपुर को एक अवैध चाकू व ढाई सौ ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। मुखबिर के सूचना देने पर कार्यवाह थाना अध्यक्ष अजय कुमार गौड़ ने तुरंत कार्रवाई कर ग्राम गंदेवड़ा के पास से कच्चा मार्ग जाने वाला नानका अड्डे के पास धर दबोचा।थानाध्यक्ष अजय कुमार गौड़ ने बताया कि अभियुक्त पहले ही विभिन्न धाराओं में वांछित चल रहा था मु०अ०स०140/19 धारा 307व मु०अ०स०141/19धारा 3/5 ,8क Csधाराओं में नाम पंजीकृत था। अभियुक्त के विरुद्ध 8/20एनडीपीएस एक्ट व धारा 4/25 एक्ट मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा। गिरफ्तार करने वाली टीम उप निरीक्षक दीपचंद उप निरीक्षक पुष्पेंद्र कुमार व हेड कांस्टेबल भूदेव कांस्टेबल अनिल गुप्ता,नरेश व देवेंद्र मौजूद थे।
Share this content: