Site icon Memoirs Publishing

नमकीन फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से लगी आग लाखों का सामान जलकर खाक


ब्यूरो चीफ मो शानू बाराबंकी
सह संपादक अमित मंगोलिया

फतेहपुर, बाराबंकी। नमकीन बनाने की फैक्ट्री में सोमवार देर रात लगी आग से फैक्ट्री के उपकरण सहित वहां रखा कच्चा माल व तैयार नमकीन, का लाखों का नुकसान हो गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू ना पाते देख, फायर बिग्रेड को सूचना दी मौके पर पहुंची दमकल के द्वारा आग पर काबू पाया जा सका।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मझगंवा सरैया स्थित नमकीन बनाने की फैक्ट्री “मैसर्स प्रिंस फूड एंड कंपनी” में देर रात करीब 1 बजे शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। जिसमें फैक्ट्री के संचालक अवधेश कुमार पुत्र प्रकाश चंद ने बताया, कि फैक्ट्री घर के सामने लगी है। सभी लोग सोमवार की शाम को खाना खाकर सो गए थे, जिसमें देर रात फैक्ट्री में शॉर्ट में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों सहित फैक्ट्री मालिक व परिजनों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, किंतु आग पर काबू ना पा सके, लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया।

Share this content:

Exit mobile version