मीडिया प्रभारी मो मुकर्रम मलिक
सह संपादक अमित मंगोलिया
भगवानपुर- भगवानपुर के रायपुर औद्योगिक क्षेत्र में सनराइज कत्था फैक्ट्री में बॉयलर फटने से क़रीब 10 कर्मचारी घायल हो गए। घायलों को कंपनी के प्रबंधक ने रुड़की के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है। मौके पर पहुंची तहसीलदार को भी फैक्ट्री के प्रबंधक ने सही जानकारी नहीं दी है। जिससे नाराज होकर तहसीलदार सुशीला कोठियाल ने फैक्ट्री प्रबंधक को फटकार लगाई। भगवानपुर कार्यवाहक थानाध्यक्ष प्रदीप रावत ने बताया कि बॉयलर फटने से हादसा हुआ हैं। जिनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। फैक्ट्री में अग्निशमन यंत्रों की भी जांच की जा रही है।
Share this content: