Site icon Memoirs Publishing

शामली के युवक ने हरिद्वार के होटल में की सुसाइड, भाईयों को बताया अपनी मौत का जिम्मेदार

रुड़की रिपोटर इरफ़ान अहमद
सहसंपादक अमित मंगोलिया
हरिद्वार शामली के एक युवक ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन के पास कांग्रेसी नेता के होटल में पंखे से लटकर आत्महत्या कर दी। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। युवक ने अपनी मौत का जिम्मेदार दो भाईयों को बताया है। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार की रात को मुनदित कलां शामली उत्तर प्रदेश निवासी विजय कुमार 26 पुत्र नरेंद्र कुमार रेलवे स्टेशन स्थित एक होटल में आकर रुका था। दोपहर तक युवक के कमरे में कोई हलचल नहीं हुई तो होटल कर्मचारियों को अनहोनी का अंदेशा हुआ। होटल मालिक कांग्रेसी नेता की सूचना पर पहुंचे कोतवाल प्रवीण कोश्यारी और मायापुर चौकी प्रभारी विक्रम धामी ने कमरे का दरवाजा तोड़ा। देखा कि युवक फंखे से रस्सी के सहारे लटका हुआ है। पुलिस ने तलाश ली तो युवक की शिनाख्त विजय कुमार के रूप में हुई। पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें विजय कुमार ने अपनी मौत का जिम्मेदार दो भाईयों को बताया है। लिखा है कि दोनों भाईयों ने म्यूचुअल फंड की एक स्कीम में पैसा लगावाया और बताया कि अच्छा मुनाफा होगा। लेकिन नुकसान हो गया। नुकसान को कवर करने के लिए दोनों भाईयों ने जमीन बेचकर विजय का पैसा लगवा दिया। फिर भी मुनाफा नहीं हो सका। दोनों भाईयों ने अपनी एक कंपनी खोली और विजय ने कई लोगों के पैसे उसमें भी लगाए। सब का पैसा डूब गया। अब लोग विजय को परेशान कर रहे थे। विजय ने भाईयों से पैसा मांगा तो उन्होंने देने से इनकार कर दिया। इसके बाद मंगलवार की रात को विजय ने आत्महत्या कर ली। कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। सुसाइड नोट को कब्जे में ले लिया गया है।30 लाख अपने और कई लाख लोगों के लगवाए विजय ने अपनी जमा पूंजी के अलावा जमीन बेचकर करीब 30 लाख रुपये इस स्कीम में लगा दिए थे। कई लाख रुपये अन्य दोस्तों के भी विजय ने स्कीम में लगवाए थे।

Share this content:

Exit mobile version