Site icon Memoirs Publishing

रुड़की एसडीएम चौराहे पर लगाए गए कांवड़ सेवा शिविर में शिवभक्तों को फल एवं शीतल जल वितरित किया गया

रुडकी रिपोटर इरफान अहमद
सह संपादक अमित मंगोलिया
रुड़की।नगर की सामाजिक संस्था राष्ट्रीय समाज कल्याण मिशन ट्रस्ट की ओर से एसडीएम चौराहे पर लगाए गए कांवड़ सेवा शिविर में शिवभक्तों को फल एवं शीतल जल वितरित किया गया।ट्रस्ट के अध्यक्ष सुशील कुमार,समाजसेवी व किन्नर आशू रावत तथा हिना ने कहा कि श्रवण मास में कावड़ियों की की गई सेवा भगवान शिव की सेवा मानी जाती है।हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे शिवभक्तों के लिए जो भी उनकी सेवा के लिए आगे आता है,भगवान शिव उनकी मनोकामना भी पूरी करते हैं तथा उनकी सेवा करने से मन को जो संतुष्टि प्राप्त होती है वह स्वयं में अद्भुत होती है।इस अवसर पर सचिव पिंकी सैनी, अमित प्रजापति,अरविंद,रवि, शेखर कर्नवाल,डॉक्टर अजीत शर्मा,अमित,संदीप,जगबीर सिंह आदि ने भी अपना सहयोग प्रदान किया,वहीं दूसरी ओर नगर निगम रुड़की के ब्रांड अंबेसडर वाई के चौधरी ने भी हरिद्वार रोड पर गंगाजल लेकर लौट रहे शिवभक्त कांवड़ियों को फल वितरित किए। अपने विचार व्यक्त करते हुए चौधरी ने कहा कि शिवभक्तों की सेवा करना बड़ा पुण्य का कार्य है।इसके अलावा रुड़की युवा अग्रवाल सभा की ओर से भी मलकपुर चुंगी पर कांवड़ सेवा शिविर लगाकर शिवभक्तों को प्रसाद स्वरूप भोजन वितरित किया गया।उद्घाटन अवसर पर युवा अग्रवाल सभा के अध्यक्ष दिनेश दयाल तथा समाज सेवी गौरव गोयल ने कहा कि सेवा से बढ़कर कोई कार्य नहीं और श्रावण मास में सेवा करने का महत्व और भी अधिक है,क्योंकि इस माह में भोलेनाथ इस धरती पर वास करते हैं।धर्मनगरी हरिद्वार से गंगा जल लेकर लौट रहे शिवभक्तों की सेवा करने से भोलेनाथ बहुत प्रसन्न होते हैं।इस अवसर पर नवनीत गर्ग,संदीप गुप्ता,पारस जैन,रवि गर्ग,पंकज सिंघल,अभिषेक मित्तल आदि अनेक लोग मौजूद रहे।

Share this content:

Exit mobile version