सह संपादक अमित मंगोलिया
संपादक पीयूष वालिया
आज कोतवाली ज्वालापुर परिसर में कावड़ मेला 2019 के सकुशल संपन्न कराने हेतु सर्व समाज व्यापार मंडल व अन्य मौजूद व्यक्तियों की एक मीटिंग आहूत की गई जिसमें कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र अंतर्गत मौजूद व्यक्ति सहित क्षेत्राधिकारी सदर महोदय श्री आयुष अग्रवाल भारतीय पुलिस सेवा व तहसीलदार हरिद्वार तथा विद्युत विभाग जल संस्थान विभागों के प्रतिनिधि कोतवाली ज्वालापुर का समस्त पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे प्रतिवर्ष के भाती इस वर्ष भी सभी नगर वासियों से व सभी शहर के मौजी लोगों कोतवाली प्रभारी मनोज मेनवाल ने अपील की गई की कावड़ मेला 2019 को शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें व किसी भी प्रकार की किसी को मेले में आपत्तिजनक कोई वस्तु या कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आता है तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें ऐसा करना हम सब हरिद्वार के नगर वासियों का परम कर्तव्य है
ओर मीटिंग में आए हुए शहर के सभी लोगों ने मेले को संपन्न बनाने व व्यवस्था बनाने में अपनी अपनी राय दी
Share this content: