Site icon Memoirs Publishing

अब रूड़की वासियों को बदलना होगा घर में कूड़ा रखने का तरीका-करना होगा यह काम

रुड़की रिपोर्ट इरफान अहमद
सह संपादक अमित मंगोलिया

रूड़की। शहर में रहने वाले परिवारों को सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग रखना होगा। नगर निगम अधिकारियों ने शहर व्यापार मंडलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। अधिकारियों ने व्यापारियों से भी इस कार्य में सहयोग मांगा है। नगर निगम ने गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग रखने के लिए डस्टबीन बांटने शुरू किए हैं।
कूड़े को अलग-अलग इकट्ठा करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए सामाजिक और अन्य संस्थाओं का सहयोग लिया जा रहा है। निगम के अधिकारियों ने व्यापार मंडलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर घर और व्यापारिक संस्थानों में कूड़े को अलग-अलग इकट्ठा करने का आग्रह किया। साथ ही व्यापारियों से नगर निगम की इस मुहिम में सहयोग देने की अपील की। बैठक में आयुक्त पीसी डंडरियाल, सहायक अभियंता रजित कोटियाल, सफाई निरीक्षक मृदुल कुमार, सफाई निरीक्षक मनसा नेगी, सफाई निरीक्षक अमित कुमार प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप, जिला महामंत्री प्रवीण मेंहदीरत्ता, कृष्ण गोपाल भटेजा, सुनील यादव, राजेंद्र यादव, मनोज जैन उपस्थित रहे।गीले कूड़े से बनेगी खादघरों से एकत्र होने वाले कूड़े से नगर निगम खाद बनाएगा। इसके लिए उसने सालियर में कम्पोस्ट प्लांट बनाया है।घरों में भी बना सकते हैं कम्पोस्ट प्लांटनगर आयुक्तय पीसी डंडरियाल ने बताया कि घर में पैदा होने वाले कूड़े से लोग स्वयं भी खाद बना सकते हैं। यदि कोई व्यक्ति ऐसा कार्य करता है तो नगर निगम उसकी सहायता करेगा

Share this content:

Exit mobile version