सह संपादक अमित मंगोलिया
संपादक पीयूष वालिया
कल शाम 7:30 बजे 16/8/2019 को आम जनता से जुड़े सीधे जनता के बीच में अपनी पहचान रखने वाले इंस्पेक्टर मनोज मैंनवाल अपने पुलिस लाइन स्थानांतरण के बावजूद भी खुशी खुशी हम गरीबों के बीच में हमारे पूरे वार्ड उत्थान संघर्ष समिति के मात्र एक बुलावे पर उपस्थित हुए और उनके द्वारा चलाई गई नशा विरोधी जन जागरूकता अभियान से प्रेरित होकर वार्ड उत्थान संघर्ष समिति घास मंडी के द्वारा आयोजित सम्मान कार्यक्रम में इंस्पेक्टर श्री मनोज मैनवाल जी पुलिस लाइन रोशनाबाद को कांवड़ मेला सकुशल कराने के विषय में और पारदर्शिता से लोगों की सेवा करने के विषय में पुष्पगुच्छ और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया नई नशा विरोधी गोष्टी में इंस्पेक्टर श्री मनोज मैनवाल पुलिस लाइन रोशनाबाद के द्वारा अति उत्तम उदाहरण देकर मौजूद लोगों का मार्गदर्शन किया इस अवसर पर उत्थान संघर्ष समिति के पदाधिकारी गणों के अतिरिक्त वरिष्ठ उपनिरीक्षक ज्वालापुर कोतवाली श्री विकास भारद्वाज को भी पुष्पगुच्छ ओर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें की बाजार चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक देवेंद्र चौहान तथा सिपाही अनूप शर्मा और श्री राकेश कुमार उपस्थित रहे हम इस पूरी पुलिस टीम के साथ पूरे थाना ज्वालापुर स्टाफ के दिल से आभारी हैं कि वह हमारा परिवेश अपराध मुक्त नशा मुक्त और अन्य सामाजिक बुराइयों से मुक्त करने में अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान करते हैं वार्ड उत्थान संघर्ष समिति पूरे उत्तराखंड पुलिस का धन्यवाद करता है उत्तराखंड पुलिस जिंदाबाद जिंदाबाद जिंदाबाद विशेष धन्यवाद इंस्पेक्टर मनोज मैंनवाल जी को आज के कार्यक्रम में वॉर्ड उत्थान संघर्ष समिति अध्यक्ष अमित मंगोलिया सुनील दत्त जी अमर दीप छाछर जी अनिल तेश्वर जी शोभाराम गोगलिया जी अरविंद चौधरी जी नवनीत तेश्वर जी गोविंद तेश्वर जी विकास डॉन जी नवीन बिरला जी दिनेश छाछर जी प्रेम चंचल जी एसपी सिंह जी प्रेम प्रधान जी चौधरी सुरेश जी आत्माराम जी लक्ष्मीचंद हवलदार जी राजू डॉन जी मनमोहन द्रविड़ जी अनूप तेश्वर जी गौरी शंकर जी अखिल डॉन जी सुनील कांगड़ा जी विनोद जी अमित बिरला जी रवि तेगवाल जी बिल्लु जी व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे
Share this content: