मीडिया प्रभारी मो मुकर्रम मलिक
सह संपादक अमित मंगोलिया
आज दिनाँक 25,8,19 को a h t u हरिद्वार को दौराने तलाश गुमसुदा बालक बालिकाओं के एक बालक कोतवाली क्षेत्र में उपर रोड पर बहुत ही दयनीय स्थिति में लावारिस अवस्था मैं बरामद हुआ। बालक से पूछताछ करने पर बालक ने अपना नाम रामबाबू पुत्र रामविलास उम्र 11 वर्ष निवासी- ग्राम उमरपुर बेहटा थाना भगोली ज़िला हरदोई उतर प्रदेश बताया । बालक 16 दिन पहले घर से बिना कुछ बताये भटकते भटकते हरिद्वार चला आया। बालक को c w c के आदेश से बाद मेडीकल करवाकर व कपड़े व चप्पलें दिलवाकर तथा खाना खिलाकर ओपन सेंटर रावली मेंहदूद सिडकुल में आश्रय दिया गया। बालक द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर परिजनों की तलाश की जा रही है।
Share this content: