रुड़की रिपोर्टर इरफान अहमद
सह संपादक अमित मंगोलिया
रुड़की बीते कई दिनों से शहर में छात्र संघ चुनाव को लेकर एक अलग ही माहौल चल रहा था सभी नेता अपने-अपने समर्थकों के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे सबसे ज्यादा कैंपेन भाजपा के नेताओं ने चला रखा था नगर विधायक प्रदीप बत्रा से लेकर सभी छोटे-बड़े भाजपा नेता विद्यार्थी परिषद की जीत की अपील कर रहे थे वहीं एनएसयूआई के लिए नगर के मेयर यशपाल राणा और एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष सचिन चौधरी भी दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहे थे सभी जानते थे कि इस चुनाव का असर शहर की राजनीति पर पड़ेगा और हुआ भी ऐसा ही आज जब छात्र संघ चुनाव के नतीजे सामने आए तो एक तरफा एनएसयूआई की जीत ने शहर के नए राजनीतिक समीकरण के संकेत दे दिए यशपाल राणा मजबूती के साथ शहर में और मजबूत हुए हैं वही नगर विधायक प्रदीप बत्रा कि चारों तरफ आलोचना हो रही है कुछ विद्यार्थी परिषद के अधिकारियों का कहना है की अगर उनके पास भी यशपाल राणा जैसा नेता होता तो आज कुछ और नतीजा होता यह देखने को भी मिला आज जब गंग नहर कोतवाल राजेश शाह ने दोनों पार्टियों के नेताओं को कहा कि जीत की कोई रैली शहर में नहीं निकलने देंगे तब यशपाल राणा ने मजबूती के साथ अपने समर्थकों की रैली निकलवाई और यह संदेश दिया कि वे जिस के साथ खड़े हैं बड़े मजबूती के तरीके से खड़े हैं खैर आज पूरे शहर में एक तरफ गम का माहौल है तो एक तरफ जीत की खुशी है
Share this content: