Site icon Memoirs Publishing

छात्र संघ चुनाव में नही चलेगी अराजकता छात्रसंघ चुनाव को लेकर एस0एस0पी0 देहरादून ने किया चुनाव की तैयारियों का निरीक्षण पुलिस को दिए उपद्रवियों से सख्ती से निपटने की हिदायत

संपादक पीयूष वालिया
सहसंपादक अमित मंगोलिया

दिनांक 09.09.2019 को होने वाले छात्रसंघ चुनाव के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून के द्वारा डी0ए0वी0 व डी0बी0एस0 कालेज प्रशासन व चुनाव व्यवस्था में ड्यूटिरत पुलिस अधिकारीयों के साथ कालेज परिसर व मतगणना स्थल का निरीक्षण किया जिसमें डी0ए0वी0 कालेज के प्रधानाचार्य श्री राकेश सक्सेना, चीफ प्राक्टर श्री अतुल कुमार, मुख्य चुनाव अधिकारी श्री गोपाल क्षेत्री व पुलिस अधीक्षक, नगर, श्रीमती श्वेता चौबे, क्षेत्राधिकारी डालनवाला, श्रीमती जया बलूनी, निरीक्षक, अभिसूचना, प्रभारी निरीक्षक, डालनवाला, चौकी प्रभारी (अस्थायी चौकी डी0ए0वी0कालेज) मौजूद थें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा लिंगदोह समिति की सिफारिशो के अनुरूप चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सख्त हिदायत दी गयी कि किसी भी छात्र संगठन,व्यक्ति के द्वारा यदि चुनाव आचार सहिता का उल्लंघन किया जाता है तो उसके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने की हिदायत दी गयी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा छात्र संघ चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारियों को, आचार सहिता (लिंगदोह समिति) के अनुसार चुनाव सम्पन्न करावाने तथा किसी भी दशा में राजनैतिक हस्ताक्षेप या अन्य कारणों से आचार संहिता का उल्लघन नही होने देने तथा उपद्रवी तत्वों से सख्ती से निपटने की हिदायत दी गयी।चुनाव ड्यूटी में किसी प्रकार का राजनैतिक हस्तक्षेप बर्दास्त नही किया जायेगा किसीभी दबाव/ राजनैतिक प्रभाव में काम करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी ।मतगणना के उपरान्त किसी भी प्रकार का विजयी जलूस निकालने की अनुमति नही है, यदि किसी छात्र संगठन के द्वारा विजयी जलूस निकाला जाता है तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही की जायेगी ।
~ चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए निम्न प्रकार पुलिस बल ड्यूटीरत किया:-

1- क्षेत्राधिकारी – 03
2- निरीक्षक- 07
3- उप0नि0- 50
4- म0उप0नि0- 10
5- हे0का0- 05
6- का0- 185
7- म0का0- 35
8- 02 कंपनी पुरुष पी0ए0सी0 व 1 प्लाटून महिला पी0ए0सी0

Share this content:

Exit mobile version