पीयूष वालिया
अमित मंगोलिया
थाना क्षेत्रअंतर्गत घटित हो रही बंद मकानों में चोरी नकबजनी व वाहन चोरी की घटनाओं के अनावरण व रोकथाम हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर महोदय एवं क्षेत्राधिकारी सादर महोदय को निर्देशित किया गया कि जिस पर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देश में क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में भारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर हरिद्वार के नेतृत्व में रानीपुर थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया जिस पर टीम के द्वारा थाना क्षेत्र में गठित चोरी नकप जनी व वाहन चोरी की विभिन्न घटनाओं का अवलोकन किया गया व पुणे सभी घटना स्थलों का निरीक्षण किया गया तथा अपराध के तरीके व घटनाओं के समय की जानकारी ली गई तथा इस प्रकार की घटनाओं को करने वाले आरोपियों की जानकारी की गई आसपास के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया गया एवं सी आई यू हरिद्वार के सहयोग से घटा स्थलों का डाटा किया गया तथा पूर्व में थाना क्षेत्र में इस प्रकार की घटनाओं में जेल भेजे गए अपराधियों का भी भौतिक सत्यापन कराया गया और मुखबिर को भी लगाए गए जिस पर उपरोक्त बिंदुओं पर कार्य करते हुए दिनांक 31 2019 को पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर बी एच ई एल मध्य मार्ग निकट सी आई एस एफ पुलिया के पास से एक मोटरसाइकिल सीबी जेड यूए 088 30 40 पर सवार तीन व्यक्तियों को पकड़ा गया जिन्होंने अपना नाम कर मांस अनिल नरेश पाल व बबलू बताया तथा बताया कि यह मोटरसाइकिल चोरी की है जो हमने 2 दिन पहले सेक्टर 4 बीएचईएल से चोरी की है जिस संबंध में थाना आजा पर अभियोग पंजीकृत है से गहन पूछताछ करने पर पाया कि अभियुक्त अनिल पूर्व में जनपद देहरादून हरिद्वार जोधपुर राजस्थान आदि स्थानों से भी जेल जा चुका है तथा कुछ माह पूर्व ही जोधपुर जेल से रिहा होकर अपने साथी मनोज के साथ रह रहा था मनोज भी पूर्व में अनिल के साथ लूट डकैती चोरी की घटनाओं में जेल काट चुका है तथा दोनों लोकेश चौहान के नाम के व्यक्ति के साथ ग्राम कलसिया थाना खानपुर जिला हरिद्वार में उसके घर पर रह रहे थे लोकेश की मुलाकात उस से जेल में हुई थी अभियुक्त अनिल सैनी थाना वसंत विहार जनपद देहरादून का हिस्ट्रीशीटर भी है अभियुक्त अनिल द्वारा बताया गया कि इस वर्ष महा मई में उसने अपने साथी मनोज के साथ बीएचईएल रानीपुर क्वार्टर में चोरी की घटनाएं की है तथा अनिल मनोज ने लोकेश के साथ मिलकर जुलाई माह मैं बी एच ई एल रानीपुर क्वार्टर से चोरी की
Share this content: