राव अकरम
एंकर नई योगी सरकार आने पर लगा उत्तर प्रदेश से क्राइम का एकतरफा सफाया हो जायेगा मगर यूपी की जनता को क्या मालूम था कि ख़ौफ़ बदमाशों से नही यूपी पुलिस का होगा जो जब चाहे किसी को भी फर्जी तरीके से एनकाउंटर कर उसकी जिंदगी बर्बाद कर दे
ये जो वाक्या हम आपको बताने जा रहे है वो बड़ा ही दिलचस्प मामला है जहां ABVP छात्र को खुद ही छात्र परिजन पुलिस के सपुर्द करते है ओर मेरठ पुलिस ने जो किया वो खाकी को एक तरह से शर्मशार करने वाला है पुलिस छात्र के साथ फर्जी मुठभेड़ कर मनखड़त कहानी बनाती है की छात्र पर किसी मामले के चलते उसपर 20 हजार का इनाम है और पुलिस से हथियार छीनने की कोसिस की जिसके चलते पुलिस को एनकाउंटर करना पड़ा
वही सोचने वाली बात है अगर छात्र को हथियार ही छीनना था तो पुलिस के सामने आत्मसमपर्ण ही क्यो करता या यूं कहें जो पहले यूपी में बदमाशों का आतंक था अब उनके नक्से कदम पर चल रही है मेरठ पुलिस
मगर सवाल ओर भी है क्या इस एनकाउंटर के पीछे कोई साजिश तो नही है या किसी के कहने पर पुलिस ने चंद पैसो के खातिर एनकाउंटर को अंजाम दिया है आखिर इस एनकाउंटर का मास्टरमाइंड कोंन है ये उच्च अधिकारियों को बारीकी से सोचने और समझने की जरूरत है
क्यो राज्य की योगी सरकार ऐसे पुलिस ऑफिसरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सलाखों के पीछे नही भेजती जो पवित्र वर्दी को दागदार करती है आज इस युवा का फर्जी एनकाउंटर किया है कल ओर कितने छात्रों का फर्जी तरीके से एनकाउंटर किया जायेगा
हमने अपने माध्यम से खबर तो लिख दी है मगर कार्यवाही आलाअधिकारियों को करनी है जिससे जो हमारी उम्मीद पुलिस पर बनी है वो खत्म ना हो अगर ऐसा ही हुआ तो पुलिस पर से सभी का विस्वास उठ जायेगा
Share this content: