इरफान अहमद
आज देश की महिलाएं एक सफल ग्रहणी से लेकर समाज व देश में प्रत्येक क्षेत्र में अपनी कामयाबी का लोहा मनवा रही है।उक्त विचार खतौली निवासी यूपी सिविल जज जूनियर डिवीजन बनी जीनत परवीन ने इमली रोड स्थित हाजी सलामत अली के आवास पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम में व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में महिलाएं सफलता की ऊंचाइयों को छू रही हैं और समाज और देश की सेवा में अब ना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं।सिविल जज की परीक्षा पास कर महिलाओं का मान बढ़ा है।उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी सफलता पर अपने माता-पिता तथा गुरुजनों पर गर्व है।उन्होंने महिलाओं को संदेश दिया कि शिक्षा ही एक ऐसी विद्या है जो स्त्री को आत्मनिर्भर बनाकर अपने पैरों पर खड़ा होना महिलाओं को सम्मान के साथ जीना भी सिखाती है। उन्होंने कहा कि भारतीय नारी वास्तव में दुर्बलता का नहीं बल्कि प्रखरता का प्रतीक है,बस जरूरत है तो उनकी मानसिक वेडियों को तोड़कर उन्हें झिंझोड़ने और झकझोरने की।देखिए सारा जहां उनके कदम चूमेगा। समाजसेवी गौरव गोयल ने भी जज बनी जीनत परवीन का स्वागत करते हुए कहा कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है तथा पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी पूरी भागीदारी निभा रही है।उन्होंने कहा कि महिलाएं समाज की सच्ची शिल्पकार होती हैं और उनमें परिवार ही नहीं बल्कि समाज व पूरा देश संभालने की क्षमता होती है।इस अवसर पर हाजी रशीद अहमद,हाजी कौसर अली,विनीत सिंघल,सलमान फरीदी,विक्रांत वर्मा,सोहेल फरीदी, महमूद अली,प्रदीप कुमार सैनी,सै. नफीस उल हसन,बाकिम हुसैन,माजिद हुसैन आदि ने उनका स्वागत किया।
Share this content: