Site icon Memoirs Publishing

मोहर्रम को लेकर सीओ व कोतवाल ने ली शांति समिति की बैठक जनप्रतिनिधियों ने सीओ से लंढौरा में स्मैक व सट्टे की खाईबाड़ी पर अंकुश लगाने की मांग

रुड़की रिपोर्टर इरफान अहमद
सह संपादक अमित मंगोलिया

लंढौरा समाचार_पुलिस क्षेत्राधिकारी डीएस रावत ने मोहर्रम को लेकर जनप्रतिनिधियों तथा मौजिज लोगों के साथ बैठक की इस दौरान शिया समुदाय के लोगों को गत वर्षों की भांति ही मोहर्रम का आयोजन करने की बात कहीं।_
_मंगलवार को कस्बा पुलिस चौकी पर जनप्रतिनिधियों व मौजिज लोगों की बैठक में सीओ डीएस रावत ने कहां कि लंढौरा तथा जैनपुर झंझेडी गांव में मोहर्रम का आयोजन गत वर्षों की तरह किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मोहर्रम में कोई भी नई परंपरा को शुरू नहीं होने की बात कहते हुए क्षेत्र का माहौल खराब करने का प्रयास करने वालों से सख्ती से निपटने की भी बात कहीं।बैठक समाप्ति के बाद जनप्रतिनिधियों ने सीओ व कोतवाल से लंढौरा धडल्ले से चल रहे स्मैक व सट्टे की खाईबाड़ी पर अंकुश लगाने की मांग की सीओ ने जनप्रतिनिधियों की मांग पर लंढौरा पुलिस को तत्काल अवैध कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई के आदेश दिएं। बैठक में कोतवाल प्रदीप चौहान, चौकी प्रभारी रणवीर सिंह चौहान, चेयरमैन शहजाद खान,यूसुफ उर्फ गांधी प्रधान,कौशर अली, वहीद अहमद,इस्लाम उर्फ समीर, सोन्ना,अनिल कुमार बर्मन, मजाहिर,मुर्सलीन,राजेश वालिया, साजिद खांन,मनोज नायक आदि मौजूद रहे।_

Share this content:

Exit mobile version