Site icon Memoirs Publishing

न्यूज़ ग्राम छाप्पुर में लगा अधिकारियों का तांता स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लगया केम्प

भगवान पुर प्रभारी डॉ मो मुकर्रम मलिक
सह संपादक अमित मंगोलिया

भगवानपुर छेत्र के ग्राम छाप्पुर में लगा अधिकारियों का तांता स्वास्थ्य विभाग ने लगाया केम्प और मोके पर पहुँची मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सरोज नैथानी और ऐसीअम्मो रूड़की और मलेरिया अधिकारी हरिद्वार गुरनाम सिंग ने गांव में केम्प लगाकर लोगो का इलाज किया और बीमार व्यक्तियों के घर जाकर उनका हाल जाना और उनको डेंगू से बचने का उपाय बताये और मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी डेंगू के मरीजों को उनके घर जाकर उनका हाल जाना जैसे के कल ग्राम छाप्पुर में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी पहुचे थे और उनके साथ भगवानपुर विधयक ममता राकेश भी मौजूद थी और ग्रामीणों का हाल जाना था तो उन्होंने गांव में दहसत का माहौल देखते हुए भगवानपुर विधायक ममता राकेश के जिला अधिकारी के कार्यालय के सामने एक दिन का उपवास रखने की सरकार को चेतावनी दी थी जिसके चलते गांव में आज स्वास्थ्य विभाग का केम्प लगाया गया और पूर्व मुख्यमंत्री ने जिला अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को फ़ोन करके गांव के हालात बताये थे और गांव में केम्प लगाने को कहा था और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को खुद गांव में आकर मरीजो को देखने को कहा गया था जिसके चलते आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सरोज नैथानी ने गांव का दौरा करके मरीजो का जायजा लिया गया है जिसमे मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया है कि ग्रामीणों के घरो के अंदर से बहुत डेंगू का लार्वा पाया गया है तो डॉ सरोज नैथानी ने ग्रामीणों को कहा जे सभी लोग अपने घरों की साफ सफाई रखे और अपने आस पास पानी न जमा होने दे और डॉ विक्रांत सिरोही का कहना है कि गांव में समय समय पर केम्प लगाकर ग्रमीणों को दवाई और खून की जांच की जा रही है आज गांव में मौजूद स्वास्थ्य विभाग टीम डॉ सरोज नैथानी सीएमओ हरिद्वार डॉ अजय कुमार असिअम्मो रुड़की डॉ गुरनाम सिंग मलेरिया अधिकारी हरिद्वार और डॉ विक्रांत सिरोही मुख्य चिकित्सा अधिकारी भगवानपुर डॉ हसीन भगवानपुर और उनकी पूरी टीम आदि

Share this content:

Exit mobile version