भगवानपुर प्रभारी डॉ मो मुकर्रम मलिक
सह संपादक अमित मंगोलिया
भगवानपुर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ग्राम छापुर शेर अफगानपुर पहुंचे और मृतकों के परिजनों से मिले। वही बुखार से ग्रस्त लोगों का भी हालचाल जाना
उन्होंने सिकंदरपुर का भी दौरा करने की बात कही है।एक माह से भगवानपुर के ग्राम छापुर शेर अफगानपुर में बुखार से दस से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वही अभी भी काफी संख्या में लोग बुखार से ग्रस्त हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम भी निरन्तर बुखार से ग्रस्त लोगों के उपचार के लगी है। बुखार से ग्रस्त लोगों के सैंपल लैब को जांच के लिए भेजे है। कई लोगों का देहरादून में उपचार भी चल रहा है। रविवार को हरीश रावत ने गांव पहुंच कर बुखार से मरे लोगों के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना देकर आर्थिक मदद का आश्वासन दिया। बुखार से पीड़ित ग्रामीणों का हालचाल जाना।
भगवानपुर थाना छेत्र के ग्राम छाप्पुर में पहुचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को ग्रामीणों ने बताया है कि पिछले 1 महीने से ग्राम छाप्पुर में वायरल भुखार के चलते 11 लोगो की मौत हो चुकी है जिसके चलते ग्रमीणों में दहसत का माहौल है पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने डबल इंजन की सरकार पर साधा निशाना और कहा के इस सरकार में सभी को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और इसके चलते ही सरकार के खिलाफ 10 तारिख को भगवानपुर विधायक ममता राकेश जिला अधिकारी के कार्यालय के सामने एक दिन का उपवास रखेगी पूर्व मुख्यमंत्री ने भगवानपुर विधायक के समर्थन में उनके साथ रहने की बात की और पूर्व मुख्यमंत्री ने गांव में साफ सफाई के लिए अधिकारियों को फ़ोन पर वार्ता कर अवगत कराया गया और मेडिकल टीम को गांव में केम्प लगाकर लोगो का इलाज करने को कहा लोगो की परेशानी देखकर बहुत दुःख प्रकट किया पूर्व मुख्यमंत्री ने लोगों के घर जाकर लोगो का हाल जाना ग्रामीणों का कहना है कि गांव में जो डॉ खून ले गए थे जांच के लिए उनकी रिपोर्ट भी नही दी गई आज तक और ग्रामीणों का कहना है ना ठीक से दवाई दी जाती हैं और गाँव के अंदर गन्दगी भी बहुत है और ना ही गांव में अब तक फॉगिंग की गई है गांव वालों में सरकार के खिलाफ बहुत रोष है और पूर्व मुख्यमंत्री ने अमित शाह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है की पहले ये सरकार लोगो को घुसपेटिया बनाएगी फिर उसे सदस्यता देगी और कहा है इस देश का हर एक व्यक्ति भारतीय है इस दौरान उनके साथ विधायक ममता राकेश, राव अफाक, सेठ पाल परमार, चंद्रभान, नासिर प्रवेज, नासिर प्रधान, अब्दुल अजीज, ग्राम प्रधान धर्मेंद्र, अल्ला दिया चेयरमैन, ईशा त्यागी, मनवर अली, ठाकुर वीरेंद्र सिंह आबाद अली मौजूद रहे
Share this content: