मीडिया प्रभारी डॉ मो मुकर्रम मलिक
भगवानपुर क्षेत्र में संदिग्ध बुखार से पीड़ित महिला समेत चार और लोगों की मौत हो गई। बुखार से लगातार हो रही मौतों से ग्रामीणों में दहशत है जबकि कई लोग अब भी बुखार की चपेट में है। उनका रुड़की स्थित सिविल अस्पताल और आसपास के निजी अस्पतालों में उपचार चल रहा है। वहीं, क्षेत्र में संदिग्ध बुखार से अब तक करीब 16 लोगों की मौत हो चुकी है।_
_भगवानपुर क्षेत्र के गांव छापुर और सिंकदरपुर भैंसवाल में बुखार का कहर बढ़ता जा रहा है। चार दिन पूर्व सीएमओ डॉ. सरोज नैथानी ने गांवों का निरीक्षण कर ग्रामीणों का हाल जाना था। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को ग्रामीणों के स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित उपचार दिए जाने के निर्देश दिए थे। बृहस्पतिवार को क्षेत्र में बुखार से एक महिला समेत चार और लोगों की मौत हो गई।_
_छापुर निवासी 50 वर्षीय मुस्तकीमा पत्नी यूनुस पिछले कई दिनों से बुखार से पीड़ित थीं। उन्हें परिजनों ने देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां देर रात उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। वहीं, गांव सिकंदरपुर भैंसवाल में 48 वर्षीय सुखराम और खुर्शीद भी कई दिनों से बुखार से पीड़ित थे। उनका अलग-अलग अस्पतालों में उपचार चल रहा था। देर रात उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई।_
_उधर, औद्योगिक क्षेत्र में किराये पर रहने वाले बुखार से पीड़ित संतराम की भी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। छापुर, सिंकदरपुर गांव में कई लोग अब भी बुखार से पीड़ित हैं। उधर, सीएमओ डॉ. सरोज नैथानी ने बताया कि मेरे संज्ञान में दो लोगों की मौत का मामला आया है। शनिवार को टीम गांव भेजकर मामले की जांच कराई जाएगी। टीम को मौत के कारणों का पता लगाने के निर्देश दिए हैं।_
*_बुखार के चपेट में आए डॉक्टर और सफाई नायक_*
_ग्रामीणों के बाद अब स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर भी संदिग्ध बुखार की चपेट में आ गए हैं। वहीं, सफाई नायक को भी बुखार की शिकायत पर सीएचसी में भर्ती कराया गया है।_ _सीएचसी के डेंटल सर्जन और सफाई नायक के बुखार की चपेट में आने से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। क्षेत्र में संदिग्ध बुखार से पीड़ित लोगों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है।_
_भगवानपुर क्षेत्र के छापुर, सिरचंदी और सिकंदरपुर में बुखार का कहर अभी कम नहीं हुआ था कि सीएचसी के डेंटल सर्जन डॉ. दीपिका को भी बुखार ने अपनी चपेट में ले लिया है। बुखार की शिकायत होने पर उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहीं, सफाई नायक अंकुर कुमार को भी बुखार की शिकायत पर सीएचसी में भर्ती कराया गया है। यहां उपचार के बाद उन्हें कुछ दिन के आराम के लिए घर भेज दिया गया है।_
_वहीं, ग्राम छापुर निवासी अक्षय कुमार भी कई दिनों से बुखार से पीड़ित है। शुक्रवार को अक्षय को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। छापुर गांव में बुखार के रोजाना नए मामले सामने आने से ग्रामीणों में दहशत है। बता दें कि छापुर में अब तक संदिग्ध बुखार से एक दर्जन से भी अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई का अलग-अलग अस्पतालों में उपचार चल रहा है।_ _सीएचसी प्रभारी डॉ. विक्रांत सिरोह ने बताया कि बुखार के मरीजों को उपचार दिया जा रहा है। गांवों में स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार नजर रख रही है।_
Share this content: