संपादक पीयूष वालिया
सह संपादक अमीत मनगोलिया
हरिद्वार। महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द ने आज दिनांक 04 अक्टूबर 2019 को जनपद हरिद्वार भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत कनखल हरिद्वार स्थित हरिहर आश्रम में श्री पारदेश्वर महादेव की पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया।
राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द ने जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी महाराज से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर देश की प्रथम महिला श्रीमती सविता कोविन्द, राज्यपाल उत्तराखण्ड श्रीमती बेबी रानी मौर्य, मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री श्री रमेश पोखरियाल निशंक, कैबीनेट मंत्री उत्तराखण्ड श्री मदन कौशिक, मुख्य सचिव उत्तराखण्ड श्री उत्पल कुमार, डीजीपी उत्तराखण्ड श्री अनिल रतूड़ी, आयुक्त गढ़वाल श्री रविनाथ रमन,
जिलाधिकारी हरिद्वार श्री दीपेन्द्र चौधरी, कुम्भ मेला अधिकारी श्री दीपक रावत, वरिष्ठ पुलिए अधीक्षक हरिद्वार श्री सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम के पूर्व बीएचईएल हैलीपैड पर राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य, मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री रमेश पोखरियाल निशंक एवं कैबीनेट मंत्री श्री मदन कौशिक ने महामहिम राष्ट्रपति का स्वागत किया।
Share this content: