मीडिया प्रभारी डॉ मो मुकर्रम मलिक
सह संपादक अमित मंगोलिया
रुड़की। रुड़की प्रेस क्लब के चुनाव में अध्यक्ष पद पर मनोज अग्रवाल ने जीत हांसिल की। महासचिव पर प्रिंस शर्मा, उपाध्यक्ष आरिफ नियाजी, सचिव शादाब अली और कोषाध्यक्ष पद पर असलम अंसारी में जीत हांसिल की।
रुड़की डाक बंगला परिसर में प्रेस क्लब रुड़की के 5 पदों पर मतदान हुआ। कुल 84 में से 82 वोट डाले गए। अध्यक्ष पद पर 3 प्रत्याशी मैदान में थे जिसमें मनोज अग्रवाल को 36, ज़ुबैर काजमी को 20 और दीपक शर्मा 26 को वोट मिले। महासचिव पद पर दो प्रत्याशी थे जिसमें प्रिंस शर्मा को 52 और देवेंद्र वर्मा को 30 वोट मिली। सचिव पद पर 2 प्रत्याशी मैदान में थे जिसमें शादाब अली को 48 वोट और बबलू सैनी को 34 वोट मिले। उपाध्यक्ष पद पर चार प्रत्याशी मैदान में थे जिसमें आरिफ नियाजी को 28, अली खान को 26, परवेज अहमद 14 को एवं कृष्ण गोपाल को 16 वोट मिली। कोषाध्यक्ष पद पर असलम अंसारी और अमित त्यागी मैदान में थे असलम अंसारी को 56 वोट और अमित त्यागी को 26 वोट मिले। जीते हुए सभी पदाधिकारियों का प्रेस क्लब के सभी सदस्यों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और वादा किया कि एकजुट होकर संगठन को मजबूती से चलाएंगे और रुड़की प्रेस क्लब प्रदेश के अंदर एक मिसाल के रूप में जाना जाएगा।
Share this content: