Site icon Memoirs Publishing

नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में आए भगवानपुर के अधिवक्ता, कहा देश के लिए नागरिकता कानून की बहुत ही आवश्यक
img-20191221-wa0086-768x360-16404560893208528703
मीडिया प्रभारी डॉ मो मुकर्रम मलिक
सह संपादक अमित मंगोलिया
भगवानपुर । सी ए ए एवं एन आर सी के समर्थन में भगवानपुर के अधिवक्ताओं ने राष्ट्रपति को उप जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा ज्ञापन । भारतीय संसद में पारित नागरिकता संशोधन विधेयक के समर्थन में आज भगवानपुर के अधिवक्ताओं ने अपना समर्थन जताया और कहा कि आज के समय में हमारे देश को नागरिकता विधेयक संशोधन की बहुत ही आवश्यकता है जिसे सभी राज्यों मैं तत्काल प्रभाव से लागू किया जाना आवश्यक है जो लोग उपद्रव कर रहे हैं वह आज्ञान के कारण कर रहे हैं उक्त विधेयक में भारत के किसी भी मूल नागरिक को कोई समस्या उत्पन्न नहीं होने वाली चाहे वह हिंदू हो या मुसलमान इसका सभी अधिवक्ताओं ने एक सुर में समर्थन करते हुए राष्ट्रपति को उपजिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया जिनमे मुख्य रूप से एडवोकेट संजीव वर्मा, एडवोकेट शीशपाल सिंह,एडवोकेट पलटू राम ,एडवोकेट अमित शर्मा, एडवोकेट संजीव सैनी ,एडवोकेट अनुभव मानकपुर ,एडवोकेट सचिन चौधरी ,एडवोकेट संजीव सैनी, एडवोकेट हन्सराज सैनी, एडवोकेट सतीश ,एडवोकेट जनेस्वर प्रसाद, एडवोकेट सुनील परालिया ,सुनील धीमान आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

Share this content:

Exit mobile version