Site icon Memoirs Publishing

एसएसपी महोदय के नेतृत्व में हर की पैड़ी क्षेत्र में की गई आतंकवाद निरोधी कार्रवाई की मॉक ड्रिल*

img-20200105-wa00806376710048740881297 एसएसपी महोदय के नेतृत्व में हर की पैड़ी क्षेत्र में की गई आतंकवाद निरोधी कार्रवाई की मॉक ड्रिल*

एसएसपी महोदय के नेतृत्व में हर की पैड़ी क्षेत्र में की गई आतंकवाद निरोधी कार्रवाई की मॉक ड्रिल

संपादक पीयूष वालिया

सह संपादक अमित मंगोलिया

कृपया सादर अवगत कराना है कि श्रीमान महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिगत आतंकवादी घटनाओं की संभावना के मध्य नजर प्रदेश के जनपद हरिद्वार में स्थित विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हर की पैड़ी की सुरक्षा के दृष्टिगत दिनांक 4 जनवरी 2020 की रात्रि को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार के नेतृत्व में जनपद हरिद्वार पुलिस एवं आतंकवाद निरोधी दस्ता की संयुक्त टीम द्वारा आतंकवादी घटना होने पर की जाने वाली कार्रवाई की मॉकड्रिल की गई । श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार द्वारा देर रात हर की पैडी पर मॉकड्रिल कर रेस्पॉन्स टाईम और व्यवस्थाओं को चैक किया।करीब दो घंटे चली मॉकड्रिल में सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त पाया गया। संपूर्ण आतंकवादी निरोधी कार्रवाई के दौरान संचार हेतु एसएसपी महोदय के नेतृत्व में वीआईपी घाट पर अस्थाई कंट्रोल रूम बनाया गया था। कार्यवाही के दौरान आपसी संचार में पुलिस द्वारा *आतंकवादियों के लिए सांकेतिक रूप से बिच्छू शब्द का प्रयोग किया गया*।

*मॉकड्रिल कार्रवाई के अनुसार दिनांक 4 जनवरी 2020 की रात्रि 23:43 पर सीसीआर द्वारा सूचना प्रसारित की गई कि चार व्यक्ति जो कि संदिग्ध है और बिच्छू जैसे प्रतीत हो रहे हैं सीसीआर में प्रवेश कर चुके हैं और सीसीआर को कैप्चर कर रहे हैं । सूचना के प्रसारित होने के 2 मिनट बाद ही हरकीपैडी चौकी इंचार्ज के नेतृत्व में चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई और हर की पैड़ी चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी द्वारा समय 23:45 पर वायरलेस के माध्यम से सूचना प्रसारित करी की दो संदिग्ध व्यक्ति जोकि बिच्छू प्रतीत हो रहे हैं हर की पैड़ी क्षेत्र में मालदीप के पास देखे गए हैं एवं सूचना से तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया। सूचना प्रसारित होने के 10 मिनट के अंदर एसएसपी महोदय,एसपी सिटी,सीओ सिटी,सिटी मैजिस्ट्रेट, बम डिस्पोजल स्क्वाड , आतंकवाद निरोधी दस्ते की अलग-अलग टीमें एवं क्यूआरटी की टीम भी अत्याधुनिक हथियारों एवं बचाव उपकरणों से लैस होकर हर की पैड़ी क्षेत्र पर पहुंच गए। एसएसपी महोदय के नेतृत्व में पुलिस, बम डिस्पोजल स्क्वाड एवं आतंकवाद निरोधी दस्ते के अलग-अलग टीमों द्वारा संपूर्ण हरकी पैड़ी क्षेत्र मैं सघन काम्बिंग करते हुए दो आतंकवादियों को मालदीप एवं दो आतंकवादियों को सीसीआर में चिन्हित कर आतंकवाद निरोधी दस्ते की अलग-अलग टीमों द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मालदीप एवं सीसीआर में छिपे हुए दो- दो आतंकवादियों को मार गिराया गया*।

*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व में करीब दो घंटे चली मॉकड्रिल में पुलिस व प्रशासन का रैस्पांस टाईम परफेक्ट पाया गया।तथा हर की पैडी जैसे अतिमहत्वपूर्ण क्षेत्र में सभी सुरक्षा व्यवस्थाएं दुरुस्त पायी गई।।मॉकड्रिल में सभी व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त पायी गई*

पुलिस मीडिया सेल
जनपद हरिद्वार।

Share this content:

Exit mobile version