Site icon Memoirs Publishing

नगर पंचायत भगवानपुर की बैठक में चेयरमैन सेहती देवी ने बैठक की अध्यक्षता की 10 करोड़ रुपये के विकास कार्यो के प्रस्ताव किये स्वीकार

img-20200110-wa0034-768x3461183261214553387897 नगर पंचायत भगवानपुर की बैठक में चेयरमैन सेहती देवी ने बैठक की अध्यक्षता की 10 करोड़ रुपये के विकास कार्यो के प्रस्ताव किये स्वीकार

नगर पंचायत भगवानपुर की बैठक में चेयरमैन सेहती देवी ने बैठक की अध्यक्षता की 10 करोड़ रुपये के विकास कार्यो के प्रस्ताव किये स्वीकार

मीडिया प्रभारी डॉ मो मुकर्रम मलिक
सह संपादक अमित मंगोलिया

भगवानपुर । नगर पंचायत की ओर से बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन सेहती देवी ने कि। बैठक में आगामी गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही कुंभ मेले के दृष्टिगत 10 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के प्रस्ताव स्वीकार किए गए। बैठक को संबोधित करते हुए चेयरमैन सेहती देवी ने कहा कि विकास कार्यों में भगवानपुर से जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए तालाबों, कब्रिस्तान, शमशान घाट आदि का सौंदर्यकरण, विद्युत पोल, सड़कों की मरम्मत व निर्माण, सफाई व्यवस्था के कार्य कराए जाएंगे। इस दौरान सभासदों ने अपने क्षेत्रों में पथ प्रकाश, सफाई व सड़क निर्माण के प्रस्ताव रखे जिन्हें बैठक में सर्वसम्मति से पारित कर लिया गया। इस दौरान सभासद सलमान ने कब्रिस्तान की चाहरदीवारी, तालाब का सौंदर्यकरण, सभासद अयूब ने सफाई व्यवस्था के लिए जेसीबी खरीदने, स्लाटर हाउस का निर्माण, कर्मचारियों के वेतन बढ़ाने के प्रस्ताव रखे। वहीं अनुराधा ने साईं मंदिर का सौंदर्यकरण, पथ प्रकाश, रैन बसेरा, बारात घर, रविदास मंदिर सौंदर्यकरण के प्रस्ताव दिए। सभासद शहरीन और सलमान ने रायपुर से भगवानपुर तक नाले निर्माण और सर्विस रोड निर्माण का प्रस्ताव रखा। इसके अलावा नगर पंचायत की भूमि चिह्नित करने, सुलभ शौचालय बनाने, स्ट्रीट लाइट सप्लायर के विरुद्ध शिकायत का प्रस्ताव रखा जिन्हें सर्वसम्मति से स्वीकृत कर लिया गया। बैठक में अधिशासी अधिकारी शाहिद अली, कीरतपाल, गुलबहार, मोहकम सिंह, सलमान, अयूब, गुलशेर, शहरीन, अनुराधा, रीचा शर्मा, शाकिर अहमद, शिवम, रजनीश कुमार उपस्थित रहे।

Share this content:

Exit mobile version