Site icon Memoirs Publishing

हरिद्वार। महामहीम राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य, माननीय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री श्री मदन कौशिक, भाजपा प्रदेष अध्यक्ष श्री अजय भट्ट, केद्रीय उपाध्यक्ष भाजपा श्री अविनाष राय खन्ना ब्रम्हलीन स्वामी श्री हंस प्रकाश महाराज के सातवें निर्वाण दिवस श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित हुए

img-20200105-wa00852831133773866261918 हरिद्वार। महामहीम राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य, माननीय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री श्री मदन कौशिक, भाजपा प्रदेष अध्यक्ष श्री अजय भट्ट, केद्रीय उपाध्यक्ष भाजपा श्री अविनाष राय खन्ना ब्रम्हलीन स्वामी श्री हंस प्रकाश महाराज के सातवें निर्वाण दिवस श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित हुए

संपादक पीयूष वालिया

सह संपादक अमित मंगोलिया

हरिद्वार। महामहीम राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य, माननीय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री श्री मदन कौशिक, भाजपा प्रदेष अध्यक्ष श्री अजय भट्ट, केद्रीय उपाध्यक्ष भाजपा श्री अविनाष राय खन्ना ब्रम्हलीन स्वामी श्री हंस प्रकाश महाराज के सातवें निर्वाण दिवस श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित हुए।सभी गणमान्यों ने ब्रम्हलीन स्वामी हंस प्रकाष महाराज को श्रद्धाजंलि आर्पित कर उपस्थित संत जनों का आर्शीवाद प्राप्त किया।

राज्यपाल ने कहा कि किसी भी संत पुरूश को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि वही होगी जब हम अपने समाज के दलित, षोशित, अशिक्षित, गरीब, लाचार जरूरतमंदो को साथ लेकर चलें। उन्हें समाज में समानता का एहसास दिलाने के लिए उन्हें अपने बराबरी में स्थान दें। अपने सामाजिक, धार्मिक आयोजन में उनकी भी बराबर सहभागिता सुनिश्चित कर सकें।ब्रम्हलीन स्वामी हंस प्रकाश महाराज ने समाज को अपने कल्याणकारी वचनों से प्रेरित किया है।उन्होंने धर्म-करम के कार्य़द्वारा समाज को सुधारने में अहम भूमिका निभाई हैं।

इसके बाद श्रीमती मौर्य दक्षिण काली मंदिर के दर्शन किये। यहां पीठाधिष्वर स्वामी कैलाशा नन्द ब्रह्मचारी से भेंट कर पूजा अर्चना की और भगवान का आषीर्वाद लिया।
मुुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लगभग 200 वर्षो से षिक्षा, चिकित्सा, गौ रक्षा, संस्कृति तथा सेवा के क्षेत्र में प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के कार्यो की प्रशंसा करते हुए ब्रम्हलीन स्वामी हंस प्रकाष महाराज के जीवन को प्रेरणादायक बताया। उन्होने भारतीय संस्कृति की रक्षा और परम्परा को आगे बढ़ाने के लिए आश्रम के वर्तमान संयोजक ब्रहमलीन महाराज के षिश्य श्री रूपेंद्र प्रकाष महाराज को शुभकामनायें दी।

कार्यक्रम में विधायम श्री आदेश चौहान, प्रभारी जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सेंथिल अबुदई, अपर जिलाधिकरी प्रशासन श्री भगवत किषोर मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट श्री जगदीश लाल सहित अनेक संतगण उपस्थित रहे।

Share this content:

Exit mobile version