सहसंपादक अमित मंगोलिया
सम्पादक पीयूष वालिया
आज दिनांक 6-1-2020 को हरिद्वार आगमन पर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग भारत सरकार नई दिल्ली के चेयरमैन माननीय श्री नंदकुमार साय जी का राष्ट्रीय दलित पिछड़ा वर्ग संगठन के पदाधिकारियों के साथ उनसे मुलाकात की ओर पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया अनुसूचित जनजाति आयोग के चेयरमैन माननीय श्री नंदकुमार साय जी को भेल में कार्यरत सभी संविदा कर्मचारियो को पूरे साल रोजगार दिलाने वह ब्रेक संबंधी समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर आज दिनांक 6,1,2020 को चेयरमैन जी ने भेल प्रशासन वह संगठन के पदाधिकारियों के साथ भेल शिवालिक गेस्ट हाउस में प्रातः 11:00 बजे एक मीटिंग रखी है।
इसी में मीडिया से बात चीत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अनमोल बिरला ने अपने वक्तव्य में बताया की हमे आज तक आश्वशन के अलावा भेल प्रबंधक से कुछ हासिल नही हुआ जब हम किसी बात को भेल प्रबंधक के समक्ष रखते है हमे केवल आश्वशन दे दिया जता है और टाल मटोल दिया जाता है
जिसमे प्रदेश अध्यक्ष अनमोल बिरला,प्रदेश महामन्त्री लोकेश कुमार,राकेश लोहट,सुनील चंचल,कृष्णपाल टाँक, लक्ष्मीनारायण डॉन,सुरेश चंदेल,राधेश्याम प्रधान,राजू,सुरेंद्र मंगोलिया आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे
Share this content: