ग्राम प्रधान सुधीर कुमार ने किया सड़क निर्माण का उद्घाटन झबिरण से देवबन्द तक का निर्माण पीडब्लूडी
मंगलौर प्रभारी रवि कुमार
सह संपादक अमित मंगोलिया
झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम झबिरण में ग्राम प्रधान सुधीर कुमार ने किया सड़क निर्माण का उद्घाटन जो झबिरण से होते हुए देवबंद तक जाती है जिसकी निगरानी पीडब्ल्यूडी की है विधानसभा झबरेड़ा के विधायक देशराज कर्णवाल के क्षेत्र में आता है सड़क का निर्माण कार्य ग्राम प्रधान सुधीर कुमार के नेतृत्व में शुरू किया गया ग्राम प्रधान का कहना है कि हम इसे अपनी खुद देखरेख में और अच्छी सामग्री से बनवा एंगे ता के ग्राम वासियों को आने जाने में कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े ग्राम प्रधान ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को सड़क बेहतर से बेहतर बनाने का आग्रह किया
Share this content: